Magazine Categories
Home Blogs CM Yogi Adityanath big Announcement for Mahakumbh Sanitation Workers
CM Yogi Adityanath big Announcement for Mahakumbh Sanitation Workers

CM Yogi Adityanath big Announcement for Mahakumbh Sanitation Workers

CM Yogi Adityanath: प्रयागराज महाकुंभ के समापन के साथ ही यहां तैनात रहे सफाई कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार इनके काम से खुश होकर इन्हें बोनस देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि, महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। ये बोनस महाकुंभ के सफाई कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मिलेगा।

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ आज वीरवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने सफाई-स्वच्छता अभियान और सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम योगी महाकुंभ क्षेत्र में सफाई करते भी दिखे। साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार समेत प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन भी किया। जहां इसी बीच सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कर्मियों के लिए बोनस देने और मानदेय बढ़ाए जाने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री योगी ने मानदेय बढ़ाने का तोहफा दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि, प्रदेश के जिन भी सफाई कर्मियों और अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपये का महीने का मानदेय मिल रहा है। उन्हें अप्रैल से 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन दिया जाएगा. ये राशि हर महीने सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचेगी। सीएम योगी ने बताया कि, इसके लिए हम कॉरपोरेशन बनाने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अप्रैल से सफाई कर्मियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन दिया जाए।

स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान से जोड़ेंगे

सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के लाभ की बात भी कही है। सीएम योगी ने ऐलान किया कि, सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजाना से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिसमें उनके लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी। वहीं उनके बेहतर कल्याण के लिए उनकी हर सहायता सुनिश्चित की जाएगी।