Magazine Categories
-
Trade and Commercial Magazines
-
Trade and Commercial Magazines (B2B)
-
-
Journals on Various Topics
-
Journals on Various Topics
-
-
Special & General Interest Magazines
-
Special & General Interest Magazines
-
-
Books

यूपी विधानसभा में पान मसाला-गुटका पर लगा बैन, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
Pan masala and Gutka Banned in UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र का आज आखिरी दिन है. बीते दिन मंगलवार को सदन में गुटका-मसाला थूके जाने का मामला सामने आया था, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जाहिर की थी. घटना के बाद आज एक फैसला लेते हुए यूपी विधानसभा परिसर में पान मसाला, गुटका पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही गुटका खाते हुए पकड़े जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. यूपी विधानसभा में पान मसाला के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
मंगलवार को विधानसभा के मुख्य दरवाजे पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया था, इसका वीडियो भी सामने आया जिस पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि जिसने भी किया गलत किया है. उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कार्पेट पर थूके गए पान मसाले की सफाई करते दिख रहे हैं.
उन्होंने सदन में विधायकों को चेतावनी दी थी कि जिस विधायक ने ये काम किया है वह सामने आ जाएं. वरना उस पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मैं विधायक को पहले ही सीसीटीवी में देख चुका हूं. उन्होंने बताया था कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है, परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है.
कुंभ जिसने जैसा देखा उसे वैसा ही दिखा
सीएम योगी ने सदन में कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है जिसने महाकुंभ की नगरी में जाकर दर्शन किया होगा. जिसकी जैसी दृष्टि थी उसको महाकुंभ भी वैसा ही दिखा.
पहले सौ करोड़ मंजूर होने पर एक रुपये होता था जारी-सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि आज के समय में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. समाजवादी पार्टी कार्यकाल में अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर होते थे तो सिर्फ एक रुपया जारी होता था. हमारी सरकार के पहले साल में हमें आपके पापों का भुगतान करने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.